तेलीबांधा फुंडहर में बीवी-बच्चे को मारकर युवक ने कर ली खुदकुशी








 







 




की मौत का हृदय विदारक घटना प्रकाश में आया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र के फुंडहर गांव की है। जहां मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने अपनी पत्नी और बच्चे को मारने के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस तीनों की लाश को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रवीण निषाद 24 ने बीती रात अपनी पत्नी तुकेश्वरी निषाद 21 की गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद अपनी तीन साल की मासूम बेटी दीक्षा का भी गला दबाकर मार डाला। दोनों का चुनरी से गला घोंटने की जानकारी मिल रही है। सूचना पर तेलीबांधा पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की शूक्ष्म जांच कर परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं।








जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी और तीन साल की बच्ची को मौत के घाट उतारकर खुद भी आत्महत्या कर लिया है । घटना फुंडहर के चंडी चौक की है । यहां रहने वाले प्रवीण कुमार निषाद ने शराब की बोतल को फोड़कर पहले अपने हाथों की नस काटकर मरने की कोशिश किया। बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।


 


सुबह जब कमरे का दरवाजा देर तक बंद था। आवाज देने पर भी नहीं खुला तब अनहोनी की आशंका में परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस पहुंचकर दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश की। तो नजारा देकर सभी चौक गए। प्रवीण निषाद फांसी पर लटका हुआ मिला।


उसकी पत्नी और बच्चे बिस्तर पर मृत पड़े थे। वह खेती करता था। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह किसी बात को लेकर लंबे अर्से से परेशान था। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर उपचार भी कराया जा रहा था। इस बीच यह दर्दनाक घटना हो गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में शोक की लहर है। पुलिस कारण जानने का प्रयास कर रही है।