जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी और तीन साल की बच्ची को मौत के घाट उतारकर खुद भी आत्महत्या कर लिया है । घटना फुंडहर के चंडी चौक की है । यहां रहने वाले प्रवीण कुमार निषाद ने शराब की बोतल को फोड़कर पहले अपने हाथों की नस काटकर मरने की कोशिश किया। बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
सुबह जब कमरे का दरवाजा देर तक बंद था। आवाज देने पर भी नहीं खुला तब अनहोनी की आशंका में परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस पहुंचकर दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश की। तो नजारा देकर सभी चौक गए। प्रवीण निषाद फांसी पर लटका हुआ मिला।
उसकी पत्नी और बच्चे बिस्तर पर मृत पड़े थे। वह खेती करता था। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह किसी बात को लेकर लंबे अर्से से परेशान था। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर उपचार भी कराया जा रहा था। इस बीच यह दर्दनाक घटना हो गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में शोक की लहर है। पुलिस कारण जानने का प्रयास कर रही है।