10 फरवरी को है आस्कर अवार्डस






Report by

Chhattisgarh Jyoti

 

नई दिल्ली. सोमवार 10 फरवरी को लॉस एंजलिस के डोल्बी थिएटर में ऑस्कर अवॉर्ड्स होंगे. इस मौके पर कई बड़े सितारे  पहुंचने वाले हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि आप भी इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बन सकते हैं?





जी हां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर में आम जनता भी जा सकती है. हालांकि उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होता है. असल में ऑस्कर अवॉर्ड्स के आयोजकों को सीट फिलर्स की जरूरत होती है. सीट फिलर यानी एक ऐसा शख्स जो अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान किसी सेलेब्रिटी की सीट पर उसकी गैरमौजूदगी के समय बैठे.


इन सीट फिलर्स की जरूरत उस दौरान होती है जब एक्टर्स अवॉर्ड्स लेने स्टेज पर जा रहे होते हैं या फिर अवॉर्ड्स होस्ट कर रहे होते हैं. इसके अलावा अगर कोई एक्टर कमर्शियल ब्रेक के खत्म होने पर भी अपनी सीट पर वापस ना आए या फिर कोई एक्टर रेस्टरूम का इस्तेमाल करने गया हो, तब भी सीट फिलर उसकी सीट पर बैठता है.


ये है कारण- इसका सीधा कारण है सेरेमनी को लोगों से भरा दिखाना. इन अवॉर्ड्स शो के प्रोड्यूसर्स के पास निर्देश होते हैं कि जब कैमरा ऑडियन्स की तरफ जा रहा हो तो कोई भी सीट खाली न दिखे. यही कारण है कि कुछ मिनटों के लिए अपना अवार्ड लेने पहुंचे एक्टर की सीट पर कोई न कोई आम शख्स बैठा मिलता है और जैसे ही ये एक्टर अपनी स्पीच खत्म कर वापस पहुंचता है, उन्हें उनकी सीट वापस मिल जाती है.