आसनसोल में खुला देश का पहला रेस्तरां ऑन व्हील्स











नई दिल्ली. भारतीय रेल का पहला रेस्तरां ऑन व्हील आसनसोल डिविजन में बुधवार को शुरू किया गया। रेल अधिकारियों ने बताया कि रेल यात्रियों को आकर्षित करने के लिए दो मेमू कोच (कबाड़ घोषित) को नया रंगरूप देकर आसनसोल डिविजन में खोला गया है। रेल यात्रियों और आम जनता को लुभाने के लिए दो मेमू कोच के आगे एक भाप का इंजन भी लगाया गया है। रेलवे बोर्ड पुराने कोच को कबाड़ में बेचने के बजाए उनकी मरम्मत कर रेस्तरां का रूप देगा। नॉन फेयर रेवेन्यू (एनएफआर) नीति के तहत यह अतिरिक्त कमाई का जरिया बताया जा रहा है। रेस्तरां ऑन व्हील रेलवे स्टेशनों के परिसर में खोला जाएगा। इसका मकसद रेल यात्रियों को आकर्षित करना है।























यह रेल यात्रियों और आम जनता दोनों के सेवाएं देगा। पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दो बहुत पुराने मेमू कोचों को रेस्टोरेंट के रूप में विकसित किया गया है। जहां एक कोच में चाय और नाश्ते के आउटलेट के रूप में उपयोग किया जाएगा, वहीं दूसरा पूर्ण रूप से 42 लोगों के बैठने वाला रेस्तरां होगा। यहां ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर उचित मूल्य पर मिलेंगे।


एनएफआर नीति के तहत रेलवे की आय बढ़ाने के लिए कबाड़ कोच को रेस्तरां में तब्दील किया जाएगा। अगले पांच सालों में उक्त रेस्तरां ऑन व्हील से 50 लाख रुपये की कमाई होने की उम्मीद है। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने किया था। इसके अलावा इस मौके पर दो नए वातानुकूलित रिटायरिंग रूम और एक इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण चार्ट डिस्प्ले सिस्टम और एक बैटरी संचालित कार का भी उद्घाटन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री द्वारा किया गया।