Report By
Chhttisgarh Jyoti
कोन्टा---:कोन्टा नगरपंचायत में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आश्रम विद्यालय की अधीक्षिका कु पूनम ठाकुर का निधन शुक्रवार के सुबह हो गयी।बता दे कि अधीक्षिका कु पूनम ठाकुर विगत कई दिनों से अज्ञात बीमारी से झूझ रही थी व इलाज के लिए तेलंगाना के हैदराबाद के निजी अस्पताल में चिकित्सा ले रही थी।जहा उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।इस खबर के फैलने के बाद से ही कस्तूरबा आश्रम के साथ साथ पूरा कोन्टा नगर शोक समुद्र में डूब गया।वही शनिवार के सुबह उनकी पार्थिव शरीर को कोन्टा के उनके गृह लाया गया जहाँ शाम तक अंतिम दर्शन के लिए रखा गया व शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया।बता दे कि कु पूनम ठाकुर का पिछले 14 तारीख शुक्रवार को अचानक स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उनको बेहतर इलाज के लिए तेलंगाना के भद्राचलम ले जाया गया जहाँ उपचार के बाद स्थिति सम्मान्य लगी।वही उस दिन रात को दोबारा अचानक खाना खाने के बाद फिट्स आया व उल्टी हुई।उसके वाद से ही वो कोमा में चली गयी।उनकी स्थिति को देखते हुए उनको खम्मम ले जाने हेतु कहा गया।परिजनों ने आनन फानन में खम्मम अस्पताल ले जाया गया।खम्मम में भी डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए तुरंत हैदराबाद ले जाने कहा गया था।जहा उनकी लंबे इलाज के बाद मृत्यु हो गया।