अमित शाह बंगाल में 1 मार्च को करेंगे विशाल रैली, भाजपा नेताओं ने किया शहीद मैदान का निरीक्षण


कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में 1 मार्च को विशाल रैली करने वाले हैं. शाह की रैली को लेकर प्रदेश के भाजपा नेताओं ने बुधवार को शहीद मीनार मैदान का निरीक्षण किया. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के महासचिव संगठन बीएल संतोष, केंद्रीय प्रभारी व महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मंच साझा करेंगे.





 




इस रैली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पारित करने के लिए प्रदेश के भाजपा नेताओं द्वारा श्री शाह का अभिनंदन किया जायेगा. बुधवार को प्रदेश भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी शिवप्रकाश जी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी, संजय सिंह, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार सहित तमाम भाजपा नेता शहीद मीनार मैदान पहुंचे और पूरे मैदान का निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के बाद श्री शाह की कोलकाता में यह दूसरी सभा होगी.



भाजपा पूरे देश में सीएए के समर्थन में सभा करेगी, साथ ही साथ अभिनंदन यात्रा भी निकाल रही है. आपको बता दें कि बंगाल भाजपा भी राज्य के विभिन्न इलाकों में सभा कर रही है और अभिनंदन यात्रा निकाल रही है. 


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री घोष ने बताया कि शहीद मीनार सभा में कोलकाता, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा सहित कोलकाता के आसपास के जिले के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. उन्होनें यह भी कहा कि बंगाल में बड़ी संख्या में शरणार्थी रहते हैं. इस कानून से उन्हें बहुत लाभ मिलेगा. वे शरणार्थी केंद्रीय गृह मंत्री का अभिनंदन करना चाहते हैं.


गौरतलब है कि भाजपा ने 20 फरवरी को कोलकाता पुलिस से शहीद मीनार मैदान में रैली करने के लिए अनुमति मांगी थी, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने रैली के लिए अनुमति दे दी थी.