* दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) कार्यालय का भी दौरा किया. उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह भी थे. इससे पहले केजरीवाल ने आज घोषणा की कि उनकी सरकार हिंसा में मारे गए हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देगी.
नयी दिल्ली : उत्तर-पूर्व दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भड़की हिंसा मामले में अब तक 18 एफआईआर दर्ज की गयी है. इसके अलावा 160 उपद्रवियों के गिरफ्तार भी किया गया है. इसके अलावा हिंसा से जुड़ी सभी वीडियो की जांच की जा रही है. मालूम हो हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 लोग घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में संकट के समय संपर्क के लिए दो हेल्पलाइन नंबर - 011-22829334, 22829335 जारी किये.
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने बताया, दिल्ली हिंसा में हुई घटनाओं के सिलसिले में अब तक 18 एफआईआर दर्ज किये गये हैं और 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा, हमारे पास सीसीटीवी फुटेज और पुख्ता सबूत हैं. उन्होंने बताया, आज कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.