दक्षिण अमेरिका के सैलानी स्कुल की स्व्च्छता व सुदरता पर हुए मंत्रमुग्ध



कांकेर। दक्षिण अमेरिका के चिली से भारत भ्रमण में आये सैलानी मेडम रोवेना, एवं मेडम मार्सेला ने उड़कुड़ा पहाडी स्थित शैलचित्रों को देख वापस जाते समय यंहा माध्यमिक शाला की सुंदरता देख स्वतः स्कुल केंपस पंहुचकर यंहा अध्ययनरत सभी बच्चों को पेन भेंट किये व बालिकाओं को लिए विशेष रूप से अपने साथ लाये  रंग बिरंगी क्लचर भेंट किये । दोनों सैलानियों ने विद्यालय की सुदरता ,विद्यालय में बनाये गये चित्रों की फोटोग्राफी की, विद्यालय के शिक्षक मोहन जायसवाल ने इन विदेशी मेहमानों को  सभाकक्ष, विज्ञान वाटिका, विभाग भवन, विद्यालय के सभी कक्षों को दिखाया, विज्ञान भवन में वंहा की रख रखाव व विज्ञान  सामग्री व से लवरेज कक्ष देख कहा कि !!दिस ईज ए ग्रेट स्कुल!!यंहा की जाने वाली गतिविधियों एवं क्रियाकलापों के बारे में  शिक्षक द्वारा जानकारी दिये जाने पर कहा !!गुड वर्क!! दिवाल पर लगे स्कुल को मिले पुरस्कारों के प्रशस्तिपत्र व प्रमाण पत्रों को देख दोनों सैलानियों कहा वेरी क्लीन स्कुल । युनिसेफ की कार्ड संस्था द्वारा दिये गये सेनेटरी हाईजीन पर बालिका स्वास्थ्य की खेल पुस्तिका को बेहद पसंद किये सैलानियों के साथ में रायपुर से आये गाईड धवल कुलकर्णी व जबलपुर से आये सौविक बनर्जी ने इस स्वास्थ्य पुस्तिका को खेल कर स्वास्थ्य के बारे में जानना,शिक्षा लेने व समझ विकसित करने के बारे में बताया गया । पुस्तिका के साथ फोटो ग्राफी करने से अपने को रोक नहीं पाये । भारत आने का कारण पूछा गया तो कहा हम यंहा कि कला संस्कृति,रीति रिवाज,परंपरा को नजदीक से  जानने आये हैं ।  बच्चों ने जाते समय  सैलानियों को अभिवादन करते   पूछा कैसा लगा हमारा स्कुल ! तो कहा कि  !!आई लव द स्कुल!! ब्यूटिफूल चिल्ड्रन ।