दिल्ली के स्कूल के बच्चों ने मेलानिया ट्रंप को गिफ्ट की बिहार की मधुबनी पेंटिंग


पटना : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप मंगलवार को अपने भारत दौरे के दूसरे दिन दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का मुआयना करने पहुंचीं. मुलाकात के बाद बच्चों ने मेलानिया ट्रंप को बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिग को गिफ्ट किया. 



जानकारी के मुताबिक, अमेरिका की पहली महिला मेलानिया ट्रंप मंगलवार को दिल्ली के नानकपुरा स्थित सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखने पहुंची थीं. यहां उन्होंने बच्चों के साथ करीब 20 मिनट का समय बिताया. बच्चों के साथ बातचीत भी की. मेलानिया ट्रंप ने स्कूल का दौरा किया और छोटे बच्चों के लिए पढ़ने का कक्ष और गतिविधि कक्ष में भी गयीं. उन्होंने विद्यालय में योगा सत्र देखा और छात्रों से बात भी की. मुलाकात के बाद बच्चों ने मेलानिया ट्रंप को बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिग को गिफ्ट किया. छात्रों को संबोधित करते हुए मेलानिया ट्रंप ने उनके स्वागत के लिए विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'मेरा स्वागत करने के लिए शुक्रिया.'

 

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी के साथ दो दिवसीय भारत दौरे पर आये हैं. दौरे के पहले दिन राष्ट्रपति ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का भी दीदार किया था.