
सारण : बिहार में सारण के तरैया से अपनी पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने की तैयारी करने का एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक, पहली पत्नी को छोड़ दूसरी शादी रचाने की तैयारी चल रही थी, तभी इसकी भनक पहली पत्नी को लग गयी. इसके बाद पहली पत्नी बनियापुर थाना क्षेत्र के धनगरहा निवासी भगवान प्रसाद की पुत्री बेबी कुमारी तरैया थाने पहुंची और थानाध्यक्ष राजेश कुमार से न्याय की गुहार लगायी.
... फिर लड़की ने शादी करने से किया इनकार
थानाध्यक्ष ने तरैया के शाहनेवाजपुर गांव पहुंचे. कन्या पक्ष वालों को इस घटना से अवगत कराया व उक्त लड़के से शादी नहीं करने की अपील किया. क्योंकि उक्त लकड़े की शादी वर्ष 2017 में बनियापुर के धनगरहा गांव निवासी श्री भगवान प्रसाद की पुत्री बेबी कुमारी के साथ हो चुकी है. तरैया थानाध्यक्ष के सामने कन्या पक्ष वालों ने उक्त लड़के से शादी करने से इनकार किया.
2017 में हुई थी शादी
बेबी कुमारी व उनके परिजनों ने पर बताया कि उनकी शादी वर्ष 2017 में बनियापुर के हरपुर दक्षिण टोला निवासी गुलाबचंद प्रसाद के पुत्र सुभाष कुमार के साथ झारखंड के टाटा में संपन्न हुई थी. शादी के दो माह तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. उसके बाद किसी बात को लेकर सुभाष व बेबी में अनबन चलने लगा. उसके बाद और बात बढ़ गयी. बेबी अपने मायके रहने लगी. बेबी द्वारा दहेज उत्पीड़न का एक मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें सुभाष व उनके परिजन को आरोपित किया गया. वहीं सुभाष ने पहली पत्नी बेबी को बताये बिना दूसरी शादी रचाने की तैयारी में था. जिसकी समय पर बेबी को भनक लगी और शादी को रुकवाने के चक्कर में तरैया थाने पहुंची.