गर्दन से पेट तक सिलाई किया हुआ मिला शव



 

कोलकाता : गर्दन से पेट तक सिलाई की हुई हालत में एक युवक का शव उत्तर कोलकाता के बागबाजार गंगाघाट में मंगलवार सुबह बरामद हुआ. वहां नहाने आये लोगों की नजर युवक पर पड़ने पर तुरंत नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. 

 

खबर पाकर रिवर ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला. युवक की उम्र 27 से 28 वर्ष के करीब है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव की जिस तरीके से सिलाई की गयी है, उससे लगता है है कि ऐसा करने के लिए बदमाशों ने किसी चिकित्सक, नर्स या फिर कोई मेडिकल एक्सपर्ट की मदद ली होगी. 

 

लोगों ने बताया कि सुबह गंगाघाट पर एक युवक को बिना कपड़ों के पाया गया. उसकी हालत देखकर लगता है कि किसी बदमाश गिरोह ने उसका कत्ल कर शव को पानी में फेंका हो. नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस का कहना है कि हुगली में कुछ ऐसा गिरोह सक्रिय हैं, जो आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद शव के पेट को चीर कर अंदर भारी पत्थर भरकर शव की सिलाई कर उसे गंगा नदी में फेंक देते हैं, जिससे शव पानी के अंदर ही डूबा रहे.

 

इससे उनके पकड़े जाने का खतरा कम रहता है. हो सकता है कि उसी गिरोह ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया हो. शव मिलने की सूचना आसपास के थानों में भेज दी गयी है. उसकी शिनाख्त होने पर ही पुलिस कातिल तक पहुंच सकेगी.