जनसंपर्क विभाग द्वारा डोंगरगांव लोक मड़ई में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी : मासिक पत्रिका जनमन का किया गया वितरण




रायपुर। जनसंपर्क विभाग द्वारा राजनांदगांव जिले के विकासखंड मुख्यालय डोंगरगांव में 15 से 17 फरवरी तक आयोजित लोक मड़ई एवं कृषि मेले में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव द्वारा इस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित अन्य मंत्रियों के विभिन्न कार्यक्रमों के फोटोग्राफस लगाए गए थे। लोक मड़ई मंे अतिथि के रूप में शामिल कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और खूब सराहना की। मेले में तीनों दिन जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी देखने लोगों की भीड़ लगी रही। जनसंपर्क के स्टॉल में तीनों दिन जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन का वितरण मेले में आए लोगों को किया गया।