डौण्डीलोहारा। नगर पंचायत डौंडीलोहारा अंतर्गत नगर के तहसील परिसर, सोसाइटी के पीछे, टीकरापारा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने लगभग 10- 10 लाख रुपये की लागत से 4 सार्वजनिक शौचालयों के कार्य कराया गया जिसमें से 3 तो। पूरे हो गए परंतु लगभग 5 साल बीत जाने के बाद भी सोसाइटी के पेड़ स्थित बनाया जा रहा सार्वजनिक शौचालय नगर पंचायत के जिम्मेदारों व ठेकेदार की लापरवाही से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिख रहा है। आलम यह है कि अब तक अधूरा होने के कारण इसका उपयोग भी प्रारम्भ नही हो सका हौ ओर यहां झाड़ियां उग आए है ताला लगे होने से साफ सफाई भी नही रही तथा यह खंडहर में तब्दील होने लगा है।
सेप्टिक टैंक खुला पड़ा ढक्कन दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण:- यहां बनाये गए सेप्टिक टैंक का ढककर जिम्मेदारों की लापरवाही से खुला छोड़ दिया गया है। पास ही एक बड़ा निजी स्कूल स्थित है जिससे रोजाना सैकड़ो बच्चो का यहां से आना जाना होता है तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।मामले में नगर पंचायत के जिम्मेदारो का कहना है कि कार्य पूरा करने कई बार ठेकेदार को नोटिस भेज चुके है।बावजूद इसके वह काम नही कर रहा है।ऐसे में ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही नही करने से जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे है।तथा शासन द्वारा लाखो रुपये खर्च करने के बावजूद सार्वजनिक शौचालय का लाभ लोगो को नही मिल पा रहा है।
जिम्मेदारों की लापरवाही से खंडहर में तब्दील होता नया शौचालय