कांकेर पुलिस द्वारा दूसरे दिन साढे चार लाख रुपए की दारू जब्त



कांकेर। पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदर राज, पुलिस उपमहानिरीक्षक कांकेर डॉक्टर संजीव शुक्ला के दिशा निर्देश तथा 2 महीने पहले ही पुलिस कप्तान कांकेर के रूप में पदभार ग्रहण किए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल आईपीएस के नेतृत्व में जिला उत्तर बस्तर कांकेर में अवैध शराब जुआ तथा सट्टा गांजा के अवैध कारोबार में लगाम कसने हेतु कई  कार्यवाहिया की गई हैं ।इसी तारतम्य में आज दिनांक 26 फरवरी को सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुल गांव बाजार के पास काफी मात्रा में शराब परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक  श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तस्लीम आरिफ एवं  आकाश मरकाम के निर्देशन में थाना कांकेर में नवनियुक्त थाना प्रभारी श्री नरेश चंद दीवान के नेतृत्व में थाना कांकेर की एक टीम गठित की गई जिसमें उपनिरीक्षक अखिलेश धीवर , सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार सेवता ,प्रधान आरक्षक गीतेश कुलदीप ,हितेश्वरी चेलक आर किशोर उइके,अरजुन नरेटी,कौशल कुमार साहू, रमेशधुव, शैलेंद्र शोरी शामिल थे। उक्त सूचना की तस्दीक एवं छापामार कार्यवाही पर मुखबिर के बताए स्थान से पकड़े गए आरोपी हरपाल सिंह पिता प्रेम सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी सुपेला भिलाई, मनमीत सिंह पिता स्वर्गीय तारा सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी सुपेला भिलाई से 12 से 38 पेटी अंग्रेजी दारू, प्रत्येक पेटी में 50पौवा 180उस कुल 1900पौवा 342 बल्क लीटर कीमत ₹190000 एक वैगनआर कार क्रमांक सीजी 22 जे 0967 कीमत ₹250000 कुल जुमला रकम ₹440000 जप्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है जिससे और भी महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री भोजराम पटेल आईपीएस ने इस सफलता पर पूरी टीम को बधाइयां दी हैं।
-----------------