कोर्टयार्ड बाय मैरियट, रायपुर की चौथी वर्षगांठ के मौके पर बांटी वृद्धाश्रम में खुशियां


रायपुर. कोर्टयार्ड बाय मैरियट इस माह अपनी स्थापना की चौथी वर्षगांठ मना रहा है। आज से चार वर्ष पूर्व 19 फरवरी को होटल ने रायपुर शहर में पदार्पण किया था। चौथी वर्षगांठ का सेलीब्रेशन के तहत आज होटल के जनरल मैनेजर रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने स्वर्गीय कुलदीप निगम स्मारक वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ खुशियां बांटी व उनके साथ दोपहर भोज किया। इस दौरान बुजुर्गों ने इस प्रयास पर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर श्री रजनीश ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस सेलीब्रेशन के दूसरे दिन अर्थात 17 फरवरी को दूसरे दिन - 17 फरवरी - होटल के कर्मचारी एवं अधिकारी रायपुर नगर निगम के कर्मियों के साथ मिलकर तेलबांधा पर सुबह 9 बजे से स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इसी प्रकार 18 फरवरी को होटल के एसोसिएट्स को धन्यवाद करने के उद्देश्य से एक लंच पार्टी आयोजित की जाएगी। होटल के स्थापना दिवस -19 फरवरी - को लाभांडी गवर्नमेंट स्कूल की प्रायमरी कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को होटल अपनी परिसर में आमंत्रित करेगा तथा उनके साथ मनोरंजक कार्यक्रम व हाई टी पार्टी आयोजित करेगा।
रजनीश कुमार, जनरल मैनेजर, कोर्टयार्ड मैरियट, रायपुर ने इस संबंध में कहा कि होटल की वर्षगांठ हमेशा ही इस मौके को सेलीब्रेट करने के लिए प्रेरित करती है। और इस मौके को समाज को कुछ लौटाने के मौके के रूप में हम देखते हैं। हम यूं भी वर्षभर अपने स्टाफ मेम्बर्स व अन्य संस्थाओं के सहयोग से बुजुर्गों, बच्चों एवं अन्य लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं। साथ ही हमारा प्रयास पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में भी रहता है।