लिंबा राम की सुध ले सरकार

Image result for लिंबा राम




 अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित पूर्व भारतीय तीरंदाज लिंबा राम सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दिल्ली में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. एक समय देश में तीरंदाजी का पर्याय बन चुके, तीन बार के ओलंपियन, 48 वर्षीय लिंबा राम की दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में सोमवार को इलाज के लिए लाइन में बैठे एक दैनिक अखबार में छपी तस्वीर ने मन को व्यथित कर दिया.


 दिल से सौम्य, मन से सरल और स्वभाव से बेहद खुद्दार लिंबा जी की यह तस्वीर किसी भी खेलप्रेमी व राष्ट्रप्रेमी के लिए नागवार होगी.

 दिमाग की गंभीर बीमारी सहित कई तरह के रोगों से जूझ रहे लिंबा जी की पत्नी जेनी का यह सवाल कि अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री का क्या फायदा जब उसको पानेवाले को दर-दर भटकना पड़ रहा है. लिंबा राम की यह हालत हमारी व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करती है. सरकार तथा खेल मंत्रालय से विनती करता हूं कि देश के इस धुरंधर धनुर्धर की जल्द से जल्द सुध लें.