नगर में नाबालिग चोरो का आतंक, गाँजे व हफीम के गिरफ्त में आते बच्चे

Report by


Chhattisgarh Jyoti


भानुप्रतापपुर। नगर सहित क्षेत्र में दिनों दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। हालहि में लोगो की सतर्कता से कुछ नाबालिग बच्चों को चोरी करते पकड़ा गया है। जिसे पुलिस के सुपुर्द किया गया। चोरी की वारदात को 8 नाबालिक बच्चों के गैंग द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। यह सभी बच्चे हफीम गांजे की नशे के आदि हो गए है।
विभाग की उदासिनता व लापरवाही के चलते नगर सहित  क्षेत्र में अवैध रूप से हफीम गांजे की बिक्री धडल्ले से जारी है,वही लोगो को आसानी से ही उपलब्ध हो जा रहा है। नाबालिग बच्चे भी इनके गिरफ्त में आकर अपनी भविष्य गवा रहे है


गौरतलब हो कि नगर के चन्द शेखर आज़ाद होटल में गत दिनों देर रात होटल में घुस कर दो नाबालिग चोर महंगे चॉकलेट, टॉफी वही नगदी राशि के लिए काउंटर ( द्राज) को भी तोड़ने का प्रयास किया गया। किन्तु सफल नही हो पाया। सुबह होटल संचालक के द्वारा दुकान खोलने उपरांत समान इधर उधर बिखरे कीमती चॉकलेट गायब मिले। चोरी होने की पुष्टि तो हुई लेकिन चोर का सुराग नही मिला। होटल संचालक के द्वारा सतर्कता दिखाते  होटल के सभी जगहों पर सी सी टी वी कैमरे लगवाये गए। वही कुछ दिन बीत जाने के बाद नाबालिग बच्चों के द्वारा पुनः ही चोरी करने की नियत से 19 जनवरी की रात में घुसे व सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए जिनकी पहचान की गई  वे सभी नगर के ही रहने वाले है।वही पर इन्ही बच्चों के द्वारा नगर में मोटरसाइकिल, स्कूटी चोरी के मामले बताये जा रहे हैं। इन बच्चों को कई बार चोरी  करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया एवं इन्हें पुलिस के हवाले किया गया लेकिन यह सभी बच्चे नाबालिग होने के कारण पुलिस इनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही कर पा रही है। इससे इन बच्चों का हौसला और भी बुलन्द होते जा रहा है। आज यह बच्चे छोटी-छोटी चोरी कर रहे है,लेकिन इन पर अंकुश नही लगाया गया तो भविष्य में बड़ी चोरी को अंजाम दे सकते है।
विगत एक दो वर्षों में  बासला मंदिर, साई मंदिर, राम हनुमान मंदिर, बोगर सहित दर्जनों चोरी की घटना हो चुकी है।
यदि  समय रहते उन बच्चों के प्रति ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय मे बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है इसकी जवबदेही कौन  ?


आजद होटल के संचालक विशाल आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि  चोरी की घटना की शिकायत पुलिस थाना में की गई वही आरोपी पुलिस के सुपुर्द किया गया, लेकिन मेरे आवेदन पर कोई कार्यवाही नही किया गया। कार्यवाही के संबंध में  विभाग से पूछा गया तो  कहा कि आपके आवेदन के बारे में हमे कोई जानकारी नही है आप  पुनः  आवेदन करने को कहा गया।