नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात



रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से आज यहां उनके निवास कार्यालय में आरंग विकासखण्ड ग्राम पंचायत, फरफौद से नवनिर्वाचित सरपंच श्री मनीराम आडिल के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सौजन्य मुलाकात की। मंत्री डॉ. डहरिया ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने जनादेश देकर आप पर विश्वास जताया है, अब उनके विश्वास पर खरा उतरने आपकी बारी है। डॉ. डहरिया ने ग्राम पंचायत फरफौद के संपूर्ण विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर पंचगण-श्री राम अवतार साहू, श्री मोहनलाल साहू सहित सर्वश्री संतोष चन्द्राकर, हरिगोपाल चन्द्राकर, लक्ष्मण साहू, रुपराम साहू, गौतम चन्द्राकर, राधेश्याम चन्द्राकर एवं अन्य ग्रामीणजन शामिल थे।