पिता ही निकला बेटी का कातिल,अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई




महासमुंद। ग्राम कनेकेरा के नाला के पास हुई एक युवती के कत्ल की गुत्थी सिटी कोतवाली पुलिस ने सुलझा ली है। युवती का कातिल उसका पिता ही निकला। लोकलाज के भय से उसने अपनी पुत्री को मौत के घाट उतार दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक फरवरी को ग्राम कनेकेरा मुड़ानाला के पास एक युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा ने सिटी कोतवाली के सभागार में जानकारी देते हुए बताया कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कनेकेरा के नाले में 1 जनवरी को एक 19 वर्षीय युवती सुलोचना दीवान की लाश संदिग्ध हालात में मिली थी। पुलिस को मामले में पहले से ही हत्या का संदेह था,जो प्रारंभिक पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद पुख्ता हो गया कि युवती को किसी ने भारी वस्तु से सर पर वार कर हत्या की है। पुलिस ने मामले में 302 का मामले दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी।
गौरतलब है कि 1 जनवरी को सिटी कोतवाली प्रभारी राकेश खुटेश्वर को जानकारी मिली की कनेकेरा के पास एक अज्ञात युवती की लाश खुन से सनी हुई पड़ी है। पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंच कर लाश मृतिका के बारे में पूछताछ की तो मृतिका की पहचान सुलोचना दीवान 19 वर्ष पिता संतोष दीवान ग्राम कनेकेरा निवासी के रूप में की गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रायपुर से एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को घटना स्थल बुलाया था। पुलिस के एक्सपर्ट डॉग को जब घटना स्थल से छोड़ा गया तो वह सीधे युवती के घर जो घटना स्थल से 200 मीटर दूर है जा घुसी थी। पुलिस को प्रारंभ से ही युवती के पिता संतोष दीवान पर संदेह होने लगा। घटना के बाद युवती की लाश को देखने के लिए पूरा गांव पहुंचा था लेकिन आरोपी पिता घटना स्थल नहीं गया। पुलिस ने घटना स्थल ना पहुंचने की वजह पूछी तो उसने खून ना देख पाने का बहाना बनाया। पुलिस घटना दिनांक के बाद से लगातार आरोपी कलयुगी पिता से पूछताछ करता रहा आखिर कार वह टूट गया और अपनी बेटी की हत्या करना पुलिस के सामने कबूल कर लिया। पुलिस को हत्यारे पिता ने हत्या की पीछे की जो वजह बताई वह शर्मसार करने वाला था। हत्यारे संतोष दीवान ने पुलिस को हत्या की वजह बताया कि कुछ वर्ष पहले उसकी छोटी बहन अंतरजातीय विवाह कर ली थी जिसकी वजह से वह समाज में किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा वह इस तरह से सोचता था। हत्योर पिता ने सुचोलना को भी इसी तरह का व्यवहार करते पाया थाए मृतिका सुलोचना भी कई लडक़ो से मोबाइल पर बातचीत करती थी जिसकी वजह से पिता उसके संदेह पर शंक करता था। घटना दिनांक 31 दिसम्बर 2019 को सुलोचना दोपहर से कही गई थी जो देर रात घर लौटी थी,आक्रोशित पिता ने जब मृतिका से घर देर से पहुंचने की वजह पूछा तो वह उसे संतोषप्रद जवाब नहीं दी। इस बात से संतोष दीवान अपने 19 वर्षीय बेटी सुलोचना दीवान से नाराज होकर उसे जान से मारने की बात कहने लगा। पिता को आक्रोशित देख सुलोचना रात्रि में ही घर से भागने लगी जिसका पीछा हत्यारा पिता करने लगा और घर से महज 200 मीटर दूर कनेकेरा नाला के पास अपनी बेटी को पकड़ लिया और वहीं पत्थर से सर में वार कर अपनी 19 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी। पुलिस मामले में अभी और जांच कर रही है। बहरहाल पुलिस आरोपी पिता को भादवि की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल ने पतासाजी के निर्देश दिए थे। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने युवती के पिता संतोष दीवान को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को सुलझाने में प्रशिक्षु आईपीएस आंजनेय वार्ष्णेय,एसडीओपी नारद कुमार सूर्यवंशी,सिटी कोतवाली प्रभारी राकेश खुंटेश्वर, एसआई विनोद शर्मा,एएसआई डामनसिंह नागवंशी,प्रधानआरक्षक ललित चंद्राकर, आरक्षक चुडामणी सेठ,राहुल टंडन,सीमा धु्रव का योगदान रहा।
 
प्रेमी से पुलिस को मिला क्लू
इस हत्याकांड में पुलिस को मृत युवती के प्रेमी से क्लू मिल सका। कई लोगों से पूछताछ में कोई सुराग नहीं मिल सका था। लिहाजा पुलिस ने मृत युवती के प्रेमी से पूछताछ की। जिस पर उसने पुलिस को बताया कि युवती के लगातार फोन में बात करने तथा उसके घर से बाहर आने.जाने के कारण उसका पिता उसके चरित्र पर संदेह कर गाली गलौच करता था। बाद इसके युवती के पिता संतोष दीवान से कड़ी पूछताछ की गई। जिस पर उसने हत्या की बात कबूल की।

लोकलाज का भय हत्या की वजह
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता ने अपनी पुत्री की हत्या लोकलाज के भय से की है। पूछताछ के दौरान आरोपी संतोष दीवान ने बताया कि उसकी पुत्री सुलोचना लगातार फोन में बात करती रहती थी। बातों को भी नहीं सुनती थी। पूर्व में उसकी छोटी बेटी लव मेरिज कर ली थी,इससे वह लज्जा महसूस करता था, इस घटना को फिर से सुलोचना न दोहरा दे इसे लेकर वह आक्रोशित रहता था। 31 जनवरी की रात में सुलोचना घर लौटी जिस पर उससे सवाल जवाब करने पर वह घर से बाहर जाने लगी तब संतोष दीवान ने उसका पीछा किया और नाला के पास पत्थर से सुलोचना के सिर पर ताबड़तोड़ वार किया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।