एक्टर रघुवीर यादव से अलग रह रहीं उनकी पत्नी पूर्णिमा खरगा ने आरोप लगाया है कि वह एक्टर संजय मिश्रा की पत्नी रोशनी अचरेजा के साथ रहे हैं और दोनों का एक 14 साल का बेटा भी है. उन्होंने आरोप लगाया कि रघुबीर का निर्देशक नंदिता दास के साथ भी अफेयर था जिन्होंने बाद में उन्हें छोड़ दिया.
मालूम हो कि पूर्णिमा अंतरराष्ट्रीय स्तर की कथक डांसर रह चुकी हैं. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में उनकी मुलाकात रघुवीर से हुई थी. 6 महीने की जान-पहचान के बाद 1988 में दोनों ने जबलपुर (मध्य प्रदेश) स्थित रघुवीर के गांव में शादी कर ली थी. 1995 में रघुवीर ने पूर्णिमा से तलाक की अर्जी लगा दी थी. कई साल बाद उन्होंने ये अर्जी वापस ले ली थी. 'पीपली लाइव', 'सलाम बॉम्बे', 'लगान', 'दीवार' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता रघुवीर यादव अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. रघुवीर की पत्नी पूर्णिमा खरगा ने उनपर हैरान कर देने वाले आरोप लगाये हैं. इसके साथ ही, पूर्णिमा ने रघुवीर से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी भी दायर की है.