रायपुर। राजधानी रायपुर में रहने वाले उमेश बंसी अब देशभर के नए उद्यमियों को बिजनेस के गुर सीखाएंगे। उनका चयन चौथा यस सबमिट 2020 के लिए हुआ है। यह स्पीच कार्यक्रम पुणे में होगा। वे आईस ग्रुप के फाउंडर और सीईओ है। बता दें कि उमेश बंसी पहले ऐसे युवा है, जिन्होंने अपने विजन के माध्यम से बिजनेस में कामयाबी हासिल की है। इसलिए उनका चयन युवा उद्यमियों को स्टार्टअप बिजनेस के अलावा सफल बिजनेसमैन बनने के तरीके बतलाएंगे। यह सबमिट 5 फरवरी से शुरू हो रहा है। वह हमारे शहर के उमेश बंसी 6 फरवरी को स्पीच देंगे। इस दौरान यह देश से आए नए उद्यमी शामिल रहेंगे। यस सबमिट में पूरे देश के टेलैंट वालों को सलेक्ट किया गया है।
यस सबमिट में रायपुर के उमेश बंसी सीखाएंगे बिजनेस के गुर