अलीगढ़ में व्यवस्था न होने पर आइसोलेशन होम से चले गए 200 लोग: अकराबाद के हबीब खां इंटर कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन होम में खाने-पीने की व्यवस्था न होने के चलते 200 लोग चले गए। इन्हें सोमवार की शाम यहां लाया गया था। दूसरे जिलों के इन लोगों ने देर शाम अव्यवस्थाओं के चलते हंगामा भी किया था,लेकिन तब आश्वासन देकर अधिकारियों ने इन्हें शांत कर दिया था। सुबह ये लोग कहां चले गए, यह पता लगाने में प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं।
बिहार में एक और संक्रमित मिला, कुल संख्या हुई 16: आरएमआरआई में मंगलवार की सुबह हुई 44 नमूनों की जांच में 43 की रिपोर्ट नेगेटिव और एक पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। 35 वर्षीय गोपालगंज निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसका सैंपल गोपालगंज से ही आरएमआरआइ भेजा गया था। युवक गोपालगंज में ही भर्ती है।
सोमवार को दिल्ली में एक ही दिन सामने आए 25 नए मामले: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच सोमवार को 25 और नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 18 कोरोना पीड़ित निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज में शामिल होने वाले हैं, जबकि सात मरीज अलग-अलग जगहों से हैं। यह एक दिन में अब तक सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले रविवार को 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इस तरह पिछले दो दिनों में ही 48 मामले सामने आ चुके हैं। अचानक मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि महानिदेशालय का कहना है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है।
मुंबई से घर आए लोगों की सूचना देने पर हत्या: कोरोना संकट के बीच बिहार के सीतामढ़ी में मुंबई से आए दो लोगों के बारे में हेल्पलाइन को सूचना देने पर एक युवक की हत्या कर दी गई। बबलू कुमार को आरोपितों ने पीटकर मार डाला। इस बाबत भाई गुड्डू कुमार सिह ने सोमवार को छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित मुन्ना महतो व सुधीर महतो को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, ठागा महतो, विलास कुमार, दीपक महतो व मदन महतो फरार हैं।