893 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में यस बैंक के शेयर 74% गिरे, एसबीआई 6% लुढ़का


मुंबई. कोरोनावायरस और यस बैंक संकट से घबराए निवेशकों ने शुक्रवार को भारी संख्या में शेयर बेंचे। इससे सेंसेक्स 893.99 अंक नीचे गिरकर 37,576.62 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी 289.45 अंक नीचे गिरकर 11,000 के नीचे पहुंच गया। निफ्टी10,979.55 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई पर यस बैंक के शेयर 56% और निफ्टी पर 74% नीचे गिरे। बीएसई पर टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। केवल बजाज ऑटो, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 



बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1459 अंक नीचे गिरा
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1459 प्वाइंट लुढ़क कर 37,011.09 पर आ गया। निफ्टी भी 442 अंक गिरकर 10,827.40 अंकों पर पहुंच गया। एनएसई पर यस बैंक के शेयर 76% तक नीचे गिर गए। एसबीआई के शेयर में 12% की गिरावट के साथ खुले। गुरुवार को ऐसी रिपोर्ट आई थी कि यस बैंक को बचाने के लिए सरकार एसबीआई को आगे कर सकती है, इस कारण एसबीआई के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 


यस बैंक से जुड़ी 5 और खबरें




















यस बैंक संकट : ग्राहक एक महीने में सिर्फ 50 हजार निकाल सकेंगे; आपके पैसे का क्या होगा, 6 सवाल-जवाब में समझें
दिवालिया कंपनियों को लोन देने में आगे रही यस बैंक, जेट एयरवेज, IL&FS और DHFL सहित कइयों को दिया कर्ज
जिस राणा कपूर ने शुरू किया था यस बैंक, उन्हीं ने कारोबारी घरानों को लोन देकर बैंक को बनाया कर्जदार
वित्त मंत्री ने कहा- हर खाताधारक का पैसा सुरक्षित, यस बैंक को बचाने के लिए सरकार और आरबीआई साथ काम कर रहे
यस बैंक के खाताधारक 50 हजार रु. से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे, आरबीआई ने लिमिट तय की

बाजार में आई गिरावट के चार प्रमुख कारण



  • कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख के पास पहुंचने वाली और 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

  • यस बैंक पिछले काफी समय से फंड जुटाने की कोशिश कर रहा है। आरबीआई ने बैंक में लेनदेन पर 50,000 रुपए तक की सीमा तय की, इसके बाद निवेशकों में घबराहट फैल गई।

  • विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं। पिछले 14 कारोबारी सत्रों में एफआईआई भारतीय बाजार से 18,343 करोड़ रुपए निकाल चुके हैं।

  • वैश्विक बाजारों के गिरने का दबाव भी बाजार पर है। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 3.58% और नैस्डैक 3.10% नीचे है। निक्केई 2.94% और ऑस्ट्रेलियाई बाजार 2.44% नीचे है। 





BSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: march 06 - Share Market, Trade-BSE, Nifty, Sensex Live News Updates