आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चली गई दो युवकों की जान


कांकेर। पश्चिम विक्षोभ के असर से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। गरज-चमक के साथ जिले के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इसी बीच ग्राम पंचायत तेलावट में आकाशीय बिजली गिरने से मछली पकड़ने गए दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी जानकारी परिजन व लोगों को दुसरे दिन लगी। धान खरीदी केन्द्र में हमाली व चौकीदारी का काम करने वाले ग्राम तेलावट के युवक रोहीदास खरे पिता जैत राम खरे उम्र 35 वर्ष व सिताराम भोयना पिता बिरझू राम भोयना उम्र 23 वर्ष दोनों 29 मार्च की शाम को घर में बिना बताए तालाब पर मछली पकड़ने गए है।


आकाशीय बिजली गिरने से दोनों युवकों की मृत्यु हो गई। रात्रि में जब दोनों युवक खाना खाने समय पर घर नहीं पहुंचे, तब परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। आज सुबह परिवार के सदस्यों ने खोजबीन की तो दोनों युवकों का शव तालाब के मेड़ से लगा बांस के पेड़ के पास मिला।


जिसकी सूचना ग्राम के सरपंच व कोटवार के माध्यम से कोरर थाने में दी गई। कोरर थाने से प्रधान आरक्षक कन्हैया पटेल व कोमल पाल व आरक्षक वेद प्रकाश चुरेन्द्र मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनेलीकन्हार लाया गया।


जहां पर पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनों को सौंप दी गई। कोरर पुलिस के अनुसार मृतक युवको का शव बांस के पेड़ से लगा हुआ था और पीठ व कपड़े जल गए थे। पास ही एक थैले में मछली मिली है। बिजली की चपेट में आने से ठीक पहले दोनों पास ही तालाब में मछली पकड़ रहे थे और इसी बीच तड़ित आघात होने से दोनों की मौत हो गई।