आंधप्रदेश से राजस्थान जा रहे 17 मजदूर पकड़ाए

मेडिकल जांच के बाद 14 दिनों के लिए किया चरंटाइन



जगदलपुर ।  आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले से अपने घर राजस्थान जा रहे 17 मजदूरों को कल देर रात चेकिंग के दौरान बस्तर पुलिस ने पकड़ा है। ये सभी मजदूर गुंटूर जिले के अलग-अलग जगहों में मजदूरी का काम करते है। लॉकडाउन की स्थिति में वे बस्तर के रास्ते होते हुए राजस्थान जा रहे थे। पकड़ाए 17 मजदूरों में सभी राजस्थान के अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिसा और छत्तीसगढ़ के सीमा से पैदल आ रहे इन सभी 17 मजदूरों से पुलिस ने पूछताछ करने पर मजदूरों ने बताया कि घर जाने की अनुमति नहीं मिलने के चलते वह चोरी छिपे अलग-अलग ट्रकों में बैठकर बस्तर से रायपुर होते हुए राजस्थान जाने के लिए निकले थे। फिलहाल पुलिस ने सभी 17 मजदूरों को अपने हिरासत में ले लिया है। मजदूरों को मेडिकल जांच कराने के बाद अगले 14 दिनों तक चरनटाईन में रखा गया है। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के चलते बड़ी संख्या में बस्तर से होते हुए तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और उड़ीसा में काम करने गए मजदूर वापस अपने घर की ओर पलायन कर रहे है। जिसके चलते आए दिन बस्तर पुलिस को ऐसे कई मजदूर मिल रहे हैं जो चोरी छुपे अपने घर जाने के फिराक में रहते हैं। फिलहाल इनके लिए जिला प्रशासन द्वारा इन्हें ठहराने की व्यवस्था की व्यवस्था की जा रही है। वही प्रशासन द्वारा इंटर कोआर्डिनेशन कर इन्हें आगे भेजने की तैयारी भी की जाएगी।