लॉकडाउन के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार बंद है, लेकिन कोरोना वायरस की महमारी का असर सोने–चांदी के वायदा पर भी देखने को मिल रहा है। वायदा बाजार में सोमवार को शुरुआत में सोने के रेट में मामूली गिरावट देखने को मिली, लेकिन मार्केट क्लोज होते समय यह 201 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ। वहीं चांदी की चमक फीकी पड़ गई।
बता दें 30 मार्च को 10 ग्राम सोना (Gold 999) 377 रुपये की गिरावट के साथ खुला। यह 43298 रुपये प्रति 10 ग्राम स्तर पर खुला। वहीं यह शुक्रवार को 43675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जहां तक चांदी की बात है तो चांदी की रेट में 1900 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी जा रही है।