Coronavirus Outbreak: भारत में अगले 30 दिन काफी मुश्किल, नहीं संभले तो भयावह होगा कोरोना का अगला स्टेज


email












जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश और दुनिया में खौफ का माहौल है. भारत में अबतक 107 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. हालात को देखते हुए कई राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है तो कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है. करीब- करीब आधा भारत बंद है. कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. अमेरिका कोरोना के खौफ में है तो वहीं यूरोप में हालात अब चीन से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं. जिस स्तर पर भारत में कोरोना वायरस फैला हुआ है, वह इस वायरस का सेकंड स्टेज है. भारत अगर अगले 30 दिनों में इस बीमारी को रोकने में सफल नहीं हुआ तो यह थर्ड स्टेज यानी तीसरे स्टेज में पहुंच जाएगा. ये खुलासा किया है देश के एक बड़े डॉक्टर और वैज्ञानिक बलराम भार्गव ने. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) बलराम भार्गव ने चेतावनी दी है कि हर हाल में 30 दिन के अंदर कोरोना को काबू करना होगा.







  • copy

  •  




उन्होंने कहा कि भारत के पास 30 दिनों के करीब की समयसीमा है जिसके अंदर हम कोविड- 19 का संक्रमण सामुदायिक स्तर पर शुरू होने से रोक सकते हैं. इसके लिए तुरंत तत्परता दिखानी होगी. अभी तो कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी कोविड- 19 उन्हीं लोगों तक सीमित है जो प्रभावित देशों से लौटे हैं और जो संक्रमितों के संपर्क में आए हैं. सरकार अब आगे संक्रमण फैलने या कम-से-कम इसे अगले चरण में पहुंचने से रोकने की जीतोड़ कोशिश कर रही है. आधे भारत में बंदी इसी का परिणाम है. भारत ने अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित स्थानीय स्तर पर रोके रखने में बखूबी कामयाबी पाई है. इस कारण वायरस का संक्रमण व्यक्तिगत स्तर पर ही सीमित है.


देश के किसी भी इलाके में एक साथ कई सारे लोग इसकी चपेट में नहीं आ रहे हैं. देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती इसी संभावित खतरे पर आगे भी विराम लगाए रखना है. डॉ भार्गव ने कहा कि वायरस के संक्रमण के तीसरे चरण में लोगों में व्यापक स्तर पर वायरस का प्रसार होने लगता है. इसके बाद चौथा चरण आता है जब बीमारी महामारी का रूप धारण कर लेती है. तब इस पर काबू पाना बहुत कठिन हो जाएगा और नियंत्रण में आते-आते यह बड़ी तादाद में लोगों को शिकार बना लेगा.



















चीन और इटली तो कोविड- 19 के छठे चरण में पहुंच चुके हैं जहां एक दिन में दर्जनों लोगों की मौतें हो रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए डा भार्गव ने केंद्र सरकार के प्रयासों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा. कई अन्य डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोविड- 19 तीसरे चरण में पहुंचता है तो जांच को लेकर रणनीति बदल सकती है. गौरतलब है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 5,833 हो गई है, जबकि डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोगों में इसका संक्रमण फैल चुका है.