COVID-19: ईरान फंसे जिन भारतीयों को लाई थी सरकार, उनमें से 7 पाए गए कोरोना पॉजिटिव











 टीम,जोधपुर  कोरोना वायरस के वैश्विक कहर के बीच ईरान में फंसे जिन भारतीयों को सरकार भारत लेकर आई थी, उनमें से सात लोको कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। दरअसल, राजस्थान में मंगलवार को चार और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन्हें मिला कर राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। इन 83 लोगों में से ईरान से लौटे वे सात लोग शामिल हैं, जिन्हें जोधपुर लाया गया है।


















rajasthan additional chief secretary health rohit kumar singh














राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में मंगलवार को चार और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। इनमें से एक व्यक्ति अजमेर का, एक डूंगरपुर का, एक झुंझुनू का और एक व्यक्ति जयपुर का है।  


दरअसल, ईरान से लौटे 275 भारतीय नागरिकों का एक जत्था रविवार तड़के जोधपुर हवाईअड्डे पर पहुंचा था। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों की जोधपुर हवाईअड्डे पर प्रारंभिक स्क्रीनिंग की गई थी। इसके बाद सभी नागरिकों को जोधपुर सैन्य स्टेशन स्थित वेलनेस केन्द्र भेज दिया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 275 नागरिकों के जत्थे में छह बच्चों सहित 133 महिलाएं और 142 पुरुष शामिल थे।

इससे पहले कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीयों को वतन वापस लाया गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में खतरनाक कोरोना वायरस से अब तक एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है। 


भारत में कोरोना वायरस के मामले
अगर देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 1251 पहुंच गया है। देश में कोरोना वायरस के कुल 1251 मामलों में से 1117 केस एक्टिव हैं और 101 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस से 32 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र जहां 231 मामलों के साथ इस तालिका में टॉप पर है, वहीं केरल में पॉजिटिव केसों की संख्या 222 हो गई है।