अत्यधिक संक्रामक कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में डर फैला है। मगर, भारत के लोगों के पास मजाक और व्यवस्था के दुरुपयोग से ही फुर्सत नहीं है। कोरोना के संक्रमण को दुनिया में दूसरे नंबर की चिकित्सा सुविधा वाला देश इटली भी नहीं संभाल पा रहा है, जहां मृतकों की संख्या 12 हजार से ज्यादा हो चुकी है। अमेरिका में भी संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक लाख 17 हजार से अधिक और मृतकों की संख्या दो हजार के पार हो चुकी है। इधर, भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन किया है।
लोगों को परेशानी नहीं हो, इसलिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और मस्त लोग हेल्पलाइन पर फोन करके समोसा भिजवाने को कह रहे हैं। हालांकि, जब एक व्यक्ति ने COVID-19 हेल्पलाइन पर समोसे की मांग की, तो अधिकारियों ने उसे एक कड़ा सबक देते हुए नाश्ता पहुंचाने का फैसला किया। रामपुर के जिला मजिस्ट्रेट अंजनेय कुमार सिंह का एक ट्वीट इस समय ऑनलाइन वायरल हो रहा है।