नई दिल्ली,दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. अब तक यहां 709 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं. पिछले एक दिन में 2 सौ के आसपास मरीजों की तादाद बढ़ी है. मंगलवार को 554 मरीज थे लेकिन बुधवार को यह संख्या अचानक तेजी से बढ़ी और यह आंकड़ा 709 तक पहुंच गया. मरीजों की तादाद में यह बढ़ोतरी 28 फीसदी के आसपास बताई जा रही है.
अफ्रीकी महादेश में दक्षिण अफ्रीका ही ऐसा देश है जहां संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां की सरकार ने गुरुवार मध्य रात्रि से 21 दिन के संपूर्ण बंद का ऐलान किया है. इस दौरान लोगों के घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी.
जिस प्रकार से मरीजों की तादाद बढ़ रही है, उसे देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखीजे ने कहा कि देश में फिलहाल कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और यह 709 तक पहुंच गई है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मंगलवार को यह संख्या 554 थी लेकिन अब 709 हो गई है. मखीजे के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में यह संख्या और भी बढ़ सकती है.