रायपुर। गोलबाजार पुलिस थाना क्षेत्र के नयापारा की एक महिला को शातिर ठग ने अमेरिका से 2.51 लाख डालर का ईनाम का झांसा देकर डालर को रुपये में बदलने के बहाने अलग-अलग किश्तों में 5.49 लाख रुपये ठग लिया। ठगी की शिकार हुई महिला की शिकायत पर पुलिस ने चार सौ बीसी का केस दर्ज कर लिया है। गोलबाजार थाना पुलिस के मुताबिक नयापारा दुर्गा मंदिर के पास रहने वाली गृहिणी अनुराधा बरोरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो मार्च की सुबह 9 बजे उसके मोबाइल पर 7052283184 नंबर से काल आया। काल करने वाले ने अपना नाम आरके मिश्रा बताकर कहा कि अमेरिका से आपके नाम पर 2.51 लाख डालर का ईनाम आया हैं।
ठग ने आधार कार्ड और बैंक खाते की पूरी जानकारी लेने के बाद डालर को रुपये में बदलने के लिए पहले 14 हजार 5 सौ रुपये बताए गए खाते में जमा करने को कहा। ईनाम पाने के लालच में आकर महिला ने पांच अलग-अलग खातों में किश्तों 5 लाख 49 हजार 4 सौ रुपये जमा करवा दिया।
ठग ने महिला को ऐसे फांसा
ठग ने महिला को कहा कि हमारी कंपनी से 25 लाख की इनाम की राशि आपने जीता है। आप हमारी कंपनी के लक्की कस्टमर हैं। इसके बाद महिला को ठग ने झांसे में लेकर पहले नंद किशोर, सुनील कुमार, यशोदा, विनोद कुमार और गुडिया के नाम के बैंक खाते में किश्तों में पैसे जमा करवा लिया। ठग महिला को स्र्पये अमेरिकी डालर में होने और उसे भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करने के लिए स्र्पये जमा कराने का झांसा देता रहा। पखवाड़ेभर के भीतर साढ़े पांच लाख स्र्पये ठगे जाने के बाद महिला को जब तक समझ में आया, वह ठगी जा चुकी थी। बाद थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।