दोषियों से पूछी आखिरी इच्छा
निर्भया के दोषियों की फांसी में चंद रोज बाकी रह गए हैं, ऐसे में तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा चारों दोषियों मुकेश, अक्षय, विनय और पवन से उनकी आखिरी इच्छा और वसीयत के बारे में पूछा गया, लेकिन अब तक किसी भी दोषी ने इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा है। दोषियों ने फिलहाल किसी से मिलने की इच्छा भी जाहिर नहीं की है।
तीन बार टल चुकी है फांसी
यह पहला मौका नहीं है जब निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी हुआ है। इसके पूर्व भी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट चारों दोषियों के तीन बार डेथ वारंट जारी कर चुकी है। पहला डेथ वारंट 22 जनवरी, दूसरा 1 फरवरी और तीसरा 3 मार्च के लिए जारी किया गया था लेकिन कानूनी हथकंडे अपनाकर चारों दोषी फांसी टालने में सफल रहे थे।