GF से मिलने जा रहा था शाहरुख पठान! पर बंदूकबाजी के चलते अधूरी रह गई मुलाकात, जानें किस्सा


नई दिल्ली | दिल्ली के उत्तर पूर्व इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा में अबतक 48 लोग मारे आ चुके हैं। इस हिंसा में पुलिसवाले पर गन तानने के आरोपी शाहरुख को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच शाहरुख से पूछताछ कर रही है, लेकिन वह कुछ भी सही से बता नहीं रहा। इस दौरान शाहरुख ने ये खुलासा किया है कि जिस दिन उसने हेड कांस्टेबल पर पिस्तौल तानी थी उस दिन वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा था।


24 फरवरी को शाहरुख अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा था। माहौल खराब होने के कारण घर से निकलते वक्त वह पिस्तौल लेकर निकला। इस दौरान वह  जाफराबाद के पास पहुंचा जहां पत्थरबाजी हो रही थी। ये देख कर उसे गुस्सा आ गया और उसने पिस्तौल निकालकर हवा में घूमना शुरू कर दिया। जैसे ही वह आगे बढ़ा उसके सामने  हेड कांस्टेबल दीपक दहिया आ गए और खड़े हो गए। शाहरुख ने दीपक पर पिस्तौल तान दी लेकिन दीपक पीछे नहीं हटे और वहीं खड़े रहे। यह देख शाहरुख रोड की दूसरी तरफ चला गया और वहां उसने 3 राउंड फायरिंग की। इसके बाद वो मौके से फरार हो गया, इस वजह से वो अपनी गर्लफ्रैंड से नहीं मिल पाया।


जब वह घर पहुंचा तो खुद को टीवी में देख हैरान हो गया और डर गया। उसने फटाफट अपने कपड़े बदले और गाड़ी लेकर भाग गया। 2 दिन तक दिल्ली में फ़रारी काटने के बाद वह जालंधर चला गया। वहां से वह शामली निकाल गया जहां वह पकड़ा गया। पुलिस लगातार उस मुखबिर के संपर्क में थी जो शाहरुख की लोकेशन के बारे बता रहा था। 3 मार्च की सुबह शाहरुख को क्राइम ब्रांच ने शामली बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।


शाहरुख ने अबतक पुलिस को ज्यादा कुछ नहीं बताया है। वह उस गाड़ी के बारे में भी नहीं बता रहा है, जिस से वह फरार हुआ था न ही क्राइम ब्रांच की टीम को वो पिस्तौल मिली जिस से उसने फ़ाइरिंग की थी।