घर बैठे लोगों के लिए अच्छी खबर, Video Streaming में खर्च होगा कम डेटा


कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है और LocKDown का पालन किया जा रहा है। इस बीच, अगले 21 दिन घर में कैद रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। डिजिटल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों ने तय किया है कि 14 अप्रैल तक सभी HD चैनल भी SD यानी स्टैंडर्ड डेफिनेशन में चलेंगे। यानी HD वीडिया या अल्ट्रा HD स्ट्रीमिंग के लिए अब कम डेटा खर्च होगा। दरअसल, LocKDown के समय देश में इंटरनेट का उपयोग बढ़ गया है और ज्यादा डेटा खर्च होने से स्पीड पर असर पड़ा है। इसके बाद कंपनियों ने यह फैसला किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर यह बैठक हुई थी, जिसमें सोनी, गूगल और फेसबुक के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में डिजनी इंडिया के प्रमुख उदय शंकर ने भी हिस्सा लिया। जानकारी के मुताबिक, डिजिटल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों ने तय किया है कि उनके प्लेटफॉर्म पर 14 अप्रैल तक सभी HD और ultra-HD streaming को SD कंटेट में बदला जा रहा है। साथ ही SD कंटेट भी 480p की बाइटरेट से ज्यादा पर नहीं चलेगा।


इस तरह YouTube ने भी भारत में अपने वीडियो की streaming क्वालिटी घटा दी है। इससे यूजर्स कम डेटा खर्च कर वीडियो देख सकेंगे। Google की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 31 मार्च तक YouTube के सभी वीडियो (HD and ultra-HD streamin) SD फॉर्मेट में नजर आएंगे। बयान में कहा गया है कि मुश्किल भरे वक्त में कंपनी हर देश की सरकार और नेटवर्क कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि इंटरनेट के दबाव को कम किया जा सके। यूरोप में पहले ही यह व्यवस्था लागू की जा चुकी है।