दंतंवाड़ा । जिले के गीदम से बारसूर की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर रोजे गांव के पास कल शाम को पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बगैर नंबर प्लैट के ट्रक में गिट्टी लेकर रफ्तार तेज होने की वजह से अनियंत्रित होकर रोजे गांव के पास पलट गई। ट्रक नारायणपुर सड़क निर्माण के लिए गिट्टी लेकर गीदम से बारसूर की ओर जा रही थी। हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं ।
गिट्टी से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी