स्मार्ट स्पीकर की दुनिया में एपल होमपॉड नया नाम नहीं है। एप्पल ने अपना स्मार्ट स्पीकर होमपॉड के नाम से 2017 में ही लांच कर दिया था, लेकिन यह होमपॉड भारत में मौजूद नहीं था। पहले यह स्मार्ट स्पीकर यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस और जर्मनी में बेचा जा रहा था।
वह जमाना दूर गया, जब गाना सुनने के लिए बड़े-बड़े स्पीकर और बूफर का इस्तेमाल किया जाता था। अब के इस मॉडर्न जमाने में से छोटे से स्मार्ट स्पीकर के माध्यम से आप अपनी म्यूजिक की इच्छा को पूरी कर सकते हैं। साथ ही यह स्मार्ट स्पीकर और भी काम की चीज होते हैं। ये स्मार्ट स्पीकर आपके वॉइस कमांड के आधार पर आपके लिए गाने पेश करते हैं तो वहीं मौसम की जानकारी तथा न्यूज़ भी आपके लिए सुनाते हैं। इसके अंतर्गत हम आपको बताएंगे कुछ बड़े ब्रांड के स्मार्ट स्पीकर के बारे में जो भारत में समय छाए हुए हैं।
अमेजॉन इको स्टूडियो (Amazon Echo Studio)
अमेजॉन द्वारा पेश किया गया यह इको स्टूडियो बेहद काम की चीज है। कहा जा रहा है कि अब तक के लांच किए गए सारे स्मार्ट स्टूडियो में यह सबसे भारी स्पीकर भी है। यह 3.6 किलोग्राम का है और इसकी लंबाई की बात करें तो यह 21 सेंटीमीटर लंबा और 18 सेंटीमीटर चौड़ा है। वैसे यह स्पीकर सिर्फ एक ही रंग में उपलब्ध है और वह है काला, यानी ब्लैक।
साथ ही यह स्पीकर अमेजॉन प्राइम म्यूजिक, एप्पल म्यूजिक, जिओ सावन, गाना, हंगामा म्यूजिक, ट्यूनिन से आपको फ्री में गाने सुनाएगा। इतना ही नहीं, अपने वॉइस कमांड के द्वारा आप अपने फेवरेट स्टार और चैनल को अगर आदेश करते हैं तो उसको सर्च करके आपके लिए गाना पेश भी करेगा। इस स्पीकर की यह खासियत है कि आपके कमरे की कंडीशन को समझते हुए अपने आप म्यूजिक साउंड को एडजस्ट कर देता है।
यह तो हो गई गानों की बात, साथ ही अगर इसके अन्य कामों की बात करें तो आप अमेजॉन इको स्टूडियो के माध्यम से अपने घर की फोन बिल, डीटीएच रिचार्ज जैसे कार्य बड़े आसानी से कर सकते हैं। वहीं यह आपके घर की लाइट ऑन-ऑफ भी कर सकता है। इतना ही नहीं, इस स्मार्ट स्पीकर की मदद से आप अपने घर में मौजूद दूसरी डिवाइस पर आसानी से कॉल कनेक्ट या वॉइस मैसेज भेजने जैसे कार्य भी कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको वॉइस कमांड देने की देरी भर है, कि यह स्मार्ट स्पीकर आपके आदेश का पालन करेगा। इसके लिए सिर्फ आपको एलेक्सा ऐप डाउनलोड करना होगा और यह ऐप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ही एप्लीकेशन पर चलता है।