भारतीय शेयर बाजार में पिछले दिनों नजर आई गिरावट थमती दिखाई दे रही है। बुधवार को एक बार फिर से यह हरे निशान पर नजर आया है। सुबह जहां प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 429 अंकों की तेजी दिखाते हुए 27,102 के स्तर तक पहुंच गया वहीं निफ्टी 84 अंक उछलकर 7,885 के स्तर पर नजर आया। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स जबरदस्त तेजी के साथ 1861 अंक चढ़कर 28,535 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 517 अंकों की बढ़त के साथ 8317 के स्तर पर बंद हुआ है।
इससे पहले मंगलवार को अच्छी-खासी बढ़त पर बंद हुआ। हालांकि, ट्रेडिंग की शुरुआत में जोरदार तेजी थी, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से पैकेज का एलान नहीं किए जाने से थोड़ी मायूसी दिखी। इसी वजह से अंतिम घंटे में बढ़त थोड़ी कम रह गई।
सेंसेक्स 692.79 अंक की तेजी के साथ 26,674.03 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 190.80 अंक की बढ़त लेकर 7,801.05 के स्तर पर रहा। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में डेढ़ फीसदी और स्मॉलैकप इंडेक्स में मामूली बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी 50 इंडेक्स पर 35 शेयरों में तेजी, जबकि 15 शेयरों में गिरावट आई। सेंसेक्स पर 21 शेयर चढ़े और नौ शेयर गिरकर बंद हुए।
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 927 शेयर बढ़त पर बंद हुए और 1,334 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इंडसइंड बैंक का शेयर 30 प्रतिशत तक टूटा इंडसइंड बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ रोमेश सोबती के रिटायर होने के कारण शुरुआती ट्रेडिंग के दौरान बैंक के शेयर में 30 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई।
हालांकि बाद में यह शेयर थोड़ा संभला और बीएसई पर इसकी ट्रेडिंग 24.20 रुपए यानी 7.19 प्रतिशत गिरावट के साथ 312.35 रुपए के स्तर पर बंद हुई। बैंक ने सोमवार को बीएसई को बताया था कि आरबीआई से मंजूर कार्यकाल के अनुसार सोबती एमडी वे सीईओ पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। अब सुमंत कथपालिया बैंक के नए एमडी व सीईओ होंगे।