report by
Arshi raza
जौनपुर में मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कोदहूं गांव के पास शुक्रवार की सुबह गिट्टी लदे ट्रक ने साइकिल से स्कूल जा रहे सगे भाई-बहन को रौंद दिया। दोनों की मौत से कोहराम मच गया। आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और चक्काजाम कर दिया। चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया जा सका।क्षेत्र के नारायनडीह गांव निवासी स्व मुन्ना लाल धुरिया की 16 वर्षीय पुत्री नेहा व 12 वर्षीय पुत्र रोहित साइकिल से शुक्रवार की सुबह कोदहूं स्थित सेंट मेरी गोल्ड स्कूल जा रहे थे। दोनों भाई-बहन जैसे ही कोदहूं गांव के पास पहुंचे, पीछे से गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो साइकिल ट्रक में फंस गई थी, जिससे दोनों भाई बहन काफी दूर तक घसीटाते रहे।मौत की जानकारी होते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और चक्काजाम कर दिया। जानकारी होते ही थानाध्यक्ष अरविन्द यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। लोगों के आक्रोश को देखते हुए चार थानों की फोर्स बुला ली गई। चक्काजाम के चलते प्रयागराज जौनपुर मार्ग घण्टों बाधित रहा। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के समझाने व ट्रक चालक के विरुद्ध कार्यवाई के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक बनकट वाराणसी निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक को सीज़ कर दिया गया है।