रायपुर. कोरोना के लिए एहतियात बरतते हुए नगर निगम ने रायपुर के 40 से ज्यादा सामुदायिक भवनों में 31 मार्च तक शादी-पार्टी या समारोह के लिए बुकिंग पर रोक लगा दी है। यही नहीं, 25 से ज्यादा महिला और सामाजिक संगठनों की समर कैंप के लिए राजधानी के गार्डनों की बुकिंग भी 31 मार्च तक के लिए रोक दी गई है। शहीद स्मारक में मुशायरा, टाउनहॉल में प्रदर्शनी और साइंस कालेज आडिटोरियम में भी अायोजनों पर रोक लगाई गई है।
डोंगरगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी
डोंगरगढ़ में लगने वाले नवरात्रि मेले के लिए स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने निर्णय लिया है। वहीं मेले के दौरान अस्थाई रूप से रुकने वाले एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज भी रद्द कर दिया गया है।
काेराेना को रोकने जितना पैसा लगेगा सरकार देगी: भूपेश
सीएम भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि प्रदेश कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जितनी भी राशि लगेगी, उतनी सरकार करेगी। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना से बचाव के लिए दवाइयां व आवश्यक उपकरण की व्यवस्था आपदा मोचन निधि से करने कहा है। सीएम ने स्वास्थ्य सचिव को कोरोना के परीक्षण के लिए राज्य में और अधिक टेस्ट सेंटर खोलने के निर्देश दिए हैं। सीएम बघेल ने कहा कि कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी के लक्षण एक से दो सप्ताह बाद आते हैं, इसलिए इससे प्रभावित व्यक्ति कहीं घूम रहा है तो इससे संक्रमण फैलने का खतरा है, इसलिए भीड़ वाले स्थानों पर न जाएं। मंदिरों आैर अन्य धार्मिक स्थलों पर भी भीड़ है, इसलिए एेसे स्थानों पर एक साथ भीड़ की शक्ल में जाने के बजाय एक-एक कर दर्शन करें।