Karishma Tanna से शादी करना चाहते हैं Bharti Singh के पति, सबके सामने कही यह बात

raipot by


Arshi raza


 



Bharati Singh के पति हर्ष लिंबाचिया ने Karishma Tanna से शादी करने की इच्छा जताई है। हर्ष ने यह बात 'खतरों के खिलाड़ी' शो के दौरान पूरी टीम के सामने कही है। उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि उन्होंने अपनी पत्नी भारती को फराह खान और रवीना टंडन के साथ हुई पुलिस कंपलेंट्स के बाद से ही ब्लॉक कर दिया है। यह सारा घटनाक्रम रिअलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के सेट पर हुआ जहां हर्ष सबके सामने यह कहते नजर आए कि उनकी दूसरी शादी करिश्मा से होगी। दरअसल, शो के दौरान एक स्टंट के दौरान हर्ष यह कहते सुने गए, 'बहुत अच्छा करिश्मा, मेरी दूसरी शादी तुमसे ही होगी।' हर्ष यहीं नहीं रुके और फ्लर्टिंग जारी रखते हुए कहा, 'करिश्मा, कम टू मी बेबी, कम टू मी।' जैसे ही करिश्मा ने हर्ष को टास्क के लिए जॉइन किया तो हर्ष ने कहा ''मुझे पता था करिश्मा तुम मेरे लिए जरूर आओगी।'' वहीं करिश्मा ने भी मजाकिया लहजे में कहा कि उन्होंने हर्ष का साथ पाने के लिए कई दिक्कतें झेली हैं। इसके बाद हर्ष ने कहा, 'बस इतना ही, मेरी दूसरी शादी तुमसे ही होगी। यह सब सुनकर जब शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने कहा कि हर्ष, तुम्हारी पत्नी भारती तुम्हें गन्ने से पीटेगी तो इसे नजर अंदाज करते हुए करिश्मा ने जवाब दिया, 'भारती, हर्ष मेरा है।'इस बीच जब धर्मेश ने मजाक में कहा कि, भारती के कॉल मेरे फोन पर आ रहे हैं, तो हर्ष ने कहा हो सकता है क्योंकि वो भारती का फोन नंबर ब्लॉक कर चुके हैं।बाद में हर्ष, करिश्मा से यह तक कहते सुने गए कि वो अपनी सारी प्रॉपर्टी और भारती के गहने तक बेचने को तैयार हैं ताकि वो करिश्मा के साथ बुल्गारिया में सेटल हो सकेंबता दें कि पिछले ही दिनों महाराष्ट्र के एक शख्स ने भारती सिंह, फराह खान और रवीना टंडन के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। इसके बाद इन तीनों ने सार्वजनिक रूप से इसके लिए माफी भी मांगी थी।