कोरोना के बाद चीन में आग ने कहर बरपाया, सिचुआन में 19 की मौत



  • कोरोना के बाद चीन में आग ने कहर बरपाया

  • सिचुआन प्रांत में आग में फंसकर 19 लोगों की मौत


चीन में कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि वहां की सरकार के सामने एक नई परेशानी सामने आ गई है. चीन के दक्षिण पश्चिम प्रांत सिचुआन में जंगलों में भयंकर आग लग गई है. इस आग को बुझाने में 18 फायरफाइटर समेत 19 लोग मारे गए हैं


चीन की सरकारी मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि आग सोमवार को स्थानीय समय के मुताबिक 3 बजकर 51 मिनट पर लगी. जल्द ही ये आग स्थानीय पहाड़ों में फैल गई. चीन में इस वक्त मौसम गर्म है और हवाएं तेज चल रही है. इसलिए आग तेजी से फैलती गई.


हवा का रुख बदला और झुलसने लगे लोग


सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि आग बुझाने गए 18 दमकलकर्मी और एक स्थानीय किसान अचानक पहाड़ों में फंस गए. शिन्हुआ के मुताबिक जब ये लोग आग बुझा रहे थे, उस दौरान अचानक से हवा का रुख बदल गया और ये सभी लोग पहाड़ों के बीच फंस गए और जलकर मर गए.


आग बुझाने में लगे 1000 लोग


आग के विकराल रूप को देखते हुए चीन की सरकार ने 300 प्रोफेशनल फायरफाइटर्स और 700 सैन्यकर्मियों को भेजा गया है. जंगल में आग की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.


एक साल पहले भी लगी थी आग


लगभग एक साल पहले भी इन्ही जंगलों में आग लगी थी. उस दौरान भी आग बुझाते हुए कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से 27 दमकलकर्मी थे. चीन के सिचुआन प्रांत में अक्सर आग लगते रहती है.


चीन में कोरोना का प्रकोप


चीन में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है. यहां पर सोमवार को 48 नये केस रिपोर्ट किए गए हैं. जबकि इस बीमारी से एक शख्स की मौत हो गई. चीन में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 81518 पहुंच गई है. जबकि इस बीमारी से यहां 3305 लोगों की मौत हो गई है. यहां 76,052 मरीजों का इलाज हो चुका है, 2161 संक्रमित व्यक्ति अभी भी अस्पताल में हैं.