कोरोना को हराने पुलिस ने तैयार किया गाना

भिलाई । थोड़ा सा एडजस्ट करो न, घर में ही तुम रेस्ट करो न... भीड़-भाड़ से दूर रहो न... कोरोना से एक जंग लड़ो न...। ये बोल हैं कोरोना से जागरूक करने के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा तैयार किए गाने का। इस गाने में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घर में ही रहने का अपील की गई है। साथ ही इस विकट परिस्थिति में अपनी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व पुलिस के जज्बे को सलाम किया गया है।


दुर्ग पुलिस ने जागरुकता के लिहाज से इस गीत को तैयार किया है। इस गीत को मयंक चतुर्वेदी मानस ने लिखा है, इसे दुर्ग पुलिस ने अपना थीम सॉंग बनाया है। इस गीत को पीटी उल्लास, रिची ब्लेसी बी पॉल ने गाया है। संगीत वीके सुंद्रेश ने दिया है। इस गीत को दुर्ग पुलिस का थीम सॉंग बनाने का फैसला दुर्ग शहर एएसपी रोहित झा ने लिया। गाने में कोरोना को हराने की तरीके के बारे में बताया गया है। गीत के फिल्मांकन में शहर की बंद दुकानों और सूनी सड़कों को दिखाते हुए लॉकडाउन की सफलता को बताया गया है। एएसपी रोहित झा ने बताया कि इस गीत के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि वे कोरोना को हराने की इस जंग में अपनी भी सहभागिता दें। गीत के अंत में दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने आम लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन का पालन करें और घरों में रहकर इसे हराएं।