कोरोना पर नई थ्योरीः 10-15 सालों से इंसानों को बीमार कर रहा है ये वायरस!


चमगादड़, सांप या पैंगोलिन (चींटी खाने वाला जीव) न जाने किससे कोरोना वायरस बाहर आया है. पूरी दुनिया के वैज्ञानिक हैरान-परेशान हैं ये पता करने में कोरोना वायरस आखिरकार किस जानवर से निकल कर इंसानों में घुस गया. कोरोना वायरस- कोविड-19 की वजह से 37 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. अब एक नई थ्योरी ये आ रही है कि कोरोना वायरस इतना घातक होने से पहले करीब 10-15 सालों से इंसानों को बीमार कर रहा है. लेकिन अब इतना खतरनाक हो चुका है कि जान लेने लगा है.