राजनांदगांव। चेत नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी देवी मेला का आयोजन डोंगरगढ़ में हर साल होता है। इस बार प्रशासन ने कोरोना वायरस की आशंका को देखते हुए मेला का आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन मां बम्लेश्वरी देवी की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं का आना जाना यथावत रहेगा। सिर्फ नीचे मंदिर के परिसर के पास जो मेला लगता है, यह इस बार नहीं लगेगा।
कोरोना वायरस का आशंका देखते हुए चेत नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी देवी मेला डोंगरगढ़ मेला स्थगित
• ABDUL HAMEED