कोरोना वायरस के संक्रमण एवं नियंत्रण के लिए  अधिकारी-कर्मचारियों की तीन पालियों में ड्यूटी

 सभी ग्राम पंचायतों में भी नोडल अधिकारी नियुक्त



गरियाबंद। नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकमण की रोकथाम तथा बचाव के लिए जिले में धारा 144 प्रभावशील होने एवं राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभाग गरियाबंद अंतर्गत जनपद पंचायत छुरा के पंचायतों एवं उनके संबध्द ग्रामों में आम लोगो को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण एवं नियंत्रण हेतु ग्राम स्तर पर जागरूकता लाने अतिआवश्यक वस्तुओं की सेवायें उपलब्ध कराना जैसे खाद्य सामाग्री, मेडिसीन, बिजली, पानी रेडी टू ईट मध्यान्ह भोजन, बेघर बार परिवार के लिए सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने, बाहर से आये व्यक्तियों का (इंटरस्टेट माईग्रेन्टस) के चिन्हांकन/पहचान एवं होम आइसोलेशन /क्वारेंटाइन स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अधिकारी/कर्मचारीयों की कन्ट्रोल रूम जनपद पंचायत छुरा में ड्यूटी लगाई गई है। अनुविभागीय अधिकारी जे.आर. चौरसिया ने बताया किय तीन पालियों में प्रभारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।  प्रथम पाली में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री के.पी.शर्मा मोबाईल नम्बर 9131917177 की ड्यूटी लगाई गई है।  द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री जी. एस.दीवान मोबाईल नम्बर- 9617245493 की ड्यूटी तथा तृतीय पाली रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक में सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी श्री गिरधारी राम पटेल मोबाईल नम्बर 7746020227 की ड्यूटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारियों की प्रतिदिन  जनपद पंचायत छुरा में रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये है। साथ ही सभी 72 ग्राम पंचायतों एवं उनके संबद्ध ग्रामों के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी एवं ग्राम प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु ड्यूटी लगाई गई है।