एजुकेशन डेस्क. देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए यूजीसी ने देशभर की यूनिवर्सिटीज को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यूजीसी ने कहा है कि कोरोनोवायरस प्रभावित देशों में यात्रा करके आए स्टूडेंट्स और कर्मचारियों आदि को 14 दिनों के लिए घर भेज दिया जाना चाहिए।
ज्यादा संख्या में इकट्ठे होने से बचें
दरअसल, यूजीसी ने कोरोनावायरस से बचाव को देखते हुए यूनिवर्सिटीज को ये दिशा-निर्देश दिए हैं। यूजीसी सचिव रजनीश जैन ने सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को लेटर के जरिए लिखा कि कैंपस में ज्यादा संख्या में इकट्ठे होने से बचें। इसके साथ ही किसी भी स्टूडेंट, टीचर या वर्कर जो हाल ही में कोविड-19 प्रभावित देशों की यात्रा से आए है या वो लोग जो पिछले 28 दिनों से ऐसे लोगों से संपर्क में हैं, उनकी निगरानी की जानी चाहिए। उन्हें 14 दिन घर में अलग रखा जाना चाहिए।
देश में अब तक 31 मामले
भारत में अभी तक कोरोनावायरस के 31 मामने सामने आ चुके हैं। इसके चलते दिल्ली सरकार ने भी एहतियातन 31 मार्च तक सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा केन्द्रीय विद्यालय ने भी दिल्ली रीजन के पांचवीं तक के स्टूडेंट्स की 31 मार्च तक छुट्टी कर दी है। साथ ही दिल्ली में एयरपोर्ट से लेकर सभी सार्वजनिक स्थानों में कोरोना से बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं।