रायपुर। लाक डाउन के दौरान अलंकार स्टील में काम करने वाला राजकुमार अग्रवाल आयु पीके साहू, जयराम साहू जोनी जांगड़ा आदि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किसी भी वाहन को शशि कपूर उइके आयु 22 वर्ष पिता बलदेव उइके द्वारा ट्रक चालक क्रमांक सीजी 08 एल/3896 को किराये पर मजदूरों को ले जाने पर मना करने के बावजूद भी 40 मजदूरों को टाटीबंध आमानाका से मंडला ट्रक में बैठाकर ले जा रहा था। उक्त मामले में जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने पर आमानाका थाने ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 34 के तहत मामला कायम कर गिरफ्तार किया है।
लाक डाउन का उल्लंघन कर 40 मजदूरों को ले जाने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार
• ABDUL HAMEED