लॉकडाउन बाद विजेताओं के मिलेगा इनाम
इसके लिए उन्होंने 1 से 10 अप्रैल तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की सूची भी बना ली है। शेष दिनों की सूची बनाई जाएगी। इसे "हर दिन होगा नया टास्क" नाम दिया है।
विशाल नैहरिया का कहना है कि प्रतियोगिता शुरू करने का उद्देश्य लोगों को LockDown के दौर में घर में बनाए रखना है। इससे उनका घर में मन लगा रहे। अभी तक प्रारंभिक प्लान है। LockDown जारी रहा तो प्रतियोगिताएं आगे भी रहेंगी।
लाइव सांस्कृतिक संध्या का भी होगा आयोजन : विधायक विशाल नैहरिया ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से हर दूसरे-तीसरे दिन लाइव सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन करेंगे। इसमें वे क्षेत्र के किसी लोक गायक को बुलाकर उनका लाइव प्रोग्राम करेंगे, ताकि लोगों को घर बैठे लोगों को सांस्कृतिक संध्या को आनंद मिल सके।