लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, पूर्व BJP सांसद के घर यूं हुई फिल्म की शूटिंग



नई दिल्ली, कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकारें आम जनता से लगातार निवेदन कर रही हैं कि वे लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें. अधिकतर लोग इसे गंभीरता से ले भी रहे हैं, लेकिन ऐसे बहुत सारे हैं जिन्होंने इस लॉकडाउन को मजाक बनाकर रख दिया है. ऐसे लोग न केवल बिना मतलब के घरों से बाहर निकल रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पूर्व बीजेपी सांसद बिस्वमोहन कुमार से जुड़ा हुआ है. पूर्व सांसद के घर फिल्म की शूटिंग होने का मामला सामने आया है. इस शूटिंग के दौरान मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने पूर्व सांसद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह तस्वीर हकीकत में बहुत डराने वाली है. जिन जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध लोगों को समाज में मिसाल कायम करना चाहिए, उनकी ओर से ऐसा बर्ताव किया जाना चौंकाने वाला है. वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट.