Neena Gupta ने लड़कियों को दिया खुद का उदाहरण, कहा 'शादीशुदा मर्द से प्यार मत करना'

raipot by


Arshi raza



Neena Gupta अपनी नई फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लेकर काफी चर्चा है में हैं। उनकी यह फिल्म खासी कमाई कर रही है। इससे अलग अब नीना गुप्ता ने अपनी निजी जिंदगी का एक अनुभव शेयर किया है। नीना गुप्ता अलग-अलग मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखती हैं और इस बार उन्होंने एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर खुलकर बोला है। नीना ने लड़कियों से कहा है कि वो कभी भी किसी शादीशुदा मर्द से प्यार ना करें। नीना का मनना है कि लड़कियों को ऐसे लोगों से बचना चाहिए।


नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा है, 'उसने तुमसे कहा कि वो अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता, वो दोनों लंबे समय से साथ नहीं है। तुम उसके प्यार में पड़ जाती हो, वो शादीशुदा आदमी है, फिर तुम कहती हो कि वो अपनी पत्नी से अलग क्यों नहीं होता, इस पर वो अपने बच्चों की दुहाई देता है, देखते हैं क्या होता है। किसी और दिन।' इसमें आगे कहा गया है ''फिर तुम उससे गुपचुप मिलती हो और छुट्टियों पर जाती हो, लेकिन उसके लिए यह मुश्किल होता है क्योंकि उसे इसके लिए झूठ बोलना पड़ता है। फिर तुम कहती हो कि तुम एक रात रुकना चाहती हो और होटल में रात बिताते हो, इस तरह और कई रातें बिताती हो और फिर उस शख्स से शादी करना चाहती हो।'' इसके बाद नीना ने लड़कियों को सलाह दी है कि वो ऐसे शादीशुदा मर्दों के चक्कर में ना आएं, उन्होंने कहा, 'मैंने यह सब झेला है।' नीना वीडियो में आगे बोलती हैं, 'तुम उसे उसकी पत्नी से तलाक के लिए दबाव बनाती हो लेकिन वो कुछ समय इंतजार के लिए कहता है, वो कहता है यह आसान नहीं मैं इसे लेकर कोशिश कर रहा हूं। प्रॉपर्टी, बैंक बैलेंस सब की बात कहता है। अब तुम फ्रस्ट्रेट होने लगती हो और समझ नहीं आता क्या करो, तुम फिर सोचती हो कि उसे छोड़ दिया जाए क्योंकि तुम खुद परेशानियों में नहीं पड़ना चाहती। आखिर में क्या करते हो तुम।' अपना वीडियो खत्म करते हुए नीना ने कहा, 'इस सब से दूर रहो, शादीशुदा मर्दों से प्यार में ना पड़ो, मैंने यह किया है, मैंने यह सब झेला है, इसलिए मैं यह सब कह रही हूं, कोशिश करो कि ये सब ना करो।'