निजामुद्दीन की मरकज में शामिल हुए थे मध्य प्रदेश के 139 लोग






 मध्य प्रदेश के इंदौर में 17 और करोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में यह संख्या 64 हो गई है। इंदौर में देर रात एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद इसके मरीजों की मौत का आंकड़ा 5 पर पहुंच गया है। भोपाल में भी एक कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत होने की सूचना सामने आई है, इसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उधर निजामुद्दीन की जिस मरकज में कोराना वायरस फैलने की खबरें सामने आ रहीं है, उसमें मध्य प्रदेश के 139 लोगों ने भी हिस्सा लिया था। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में सामने आ रहे हैं। उधर शहर में तीन दिन का टोटल लॉकडाउन किया गया है। भोपाल शहर भी आज से टोटल लॉकडाउन है। मध्य प्रदेश की महाराष्ट्र से लगी सीमाओं को सील कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों लोग वहां फंस गए है। मध्य प्रदेश की बड़ी खबरों को पढ़िए यहां...













  • निजामुद्दीन की मरकज में शामिल हुए थे मध्य प्रदेश के लोग


     


    निजामुद्दीन की मरकज में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की बात सामने आ रही है, उसें मध्य प्रदेश से भी 107 लोग शामिल हुए थे। इसमें शामिल होकर वापस लौटी 50 जमातों के भोपाल में रुकने की भी खबर है। इस बात की जानकारी सामने आने के बाद प्रशासन उन लोगों की तलाश कर रहा है जो मरकज में शामिल हुए थे।






  • सीएम शिवराज सिंह चौहान का संदेश, इंदौर जीतेगा, कोरोना हारेगा


    मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहर के लोगों को नाम एक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मेरी आपसे प्रार्थना है कि हम सख्ती से लॉकडाउन का पालन करेंगे, जो लोग पॉजिटिव हैं उनको और उनेक परिजनों को क्वारेंटाइन करेंगे। कोरोना हारेगा, इंदौर जीतेगा। आप घरों में ही रहकर प्रशासन का सहयोग करें। संकट बड़ा है और हौसला उससे भी बड़ा है। मैं माफी मांग रहा हूं, हम सख्ती करेंगे आपके लिए, इंदौर के लिए कृपया सहयोग करें। कोई कष्ट हो तो माफ करिए।